Advertisement
16 September 2017

मुंबई के आरके स्टूडियो में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर

मायानगरी मुंबई में बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउस आरके स्टूडियो में शनिवार को आग लग गई है। स्टूडियो में आग लगने के कारण एक हॉल पूरी तरह चलकर खाक हो गया है। मुंबई के चेंबूर में स्थित इस स्टूडियो की स्थापना शो मैन राज कपूर ने की थी। मौजूदा समय में इसका कामकाज ऋषि कपूर देखते हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरके स्टूडियो में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाडियों के साथ ही पानी के 5 टैंकर भी मंगाए गए हैं। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय स्टूडियो में वायरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।


Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fire broke out, Mumbai, RK Studio
OUTLOOK 16 September, 2017
Advertisement