Advertisement
01 December 2016

विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में आग, 10 मरे

google

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री की उत्पादन शाखाओं में से एक में आग लगने का सबसे पहले पता चला और जल्द ही यह अन्य जगहों पर भी फैल गई। आग लगने से हुए विस्फोट की आवाज से आस-पास के इलाके के लोग घबरा गए और यह आवाज आग लगने के स्थल से दो किलोमीटर दूर भी सुनाई दी जिसके कारण अधिकारियों ने आथर रोड पर यातायात रोक दिया।

उन्होंने बताया कि इलाके में भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में रुकावटों का सामना करना पड़ा हालांकि आग को लगभग काबू में कर लिया गया है। फैक्टी में 15 लघु इकाइयां हैं जिनमें पर्वतीय क्षेत्रों में कुओं को गहरा और चौड़ा करने के काम में आने वाला विस्फोटक बनाने का काम किया जाता है। यह इकाई लाइसेंसधारी है और यह 25 से भी अधिक वर्षों से काम कर रही है। पुलिस ने बताया कि इकाई से निकल रहे धुएं से दुर्गंध आ रही है और यह बहुत जहरीला है। रसायन सात उप इकाइयां बना रही थीं।

 

Advertisement

फैक्ट्री के अधिकारियों का दावा है कि जिस समय आग लगी, उस समय इकाई में 25 से 30 लोग काम कर रहे थे लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां करीब 50 लोग मौजूद थे। (एजेंसी)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तमिलनाडु, आग, तिरुचिरापल्ली, दस मरे
OUTLOOK 01 December, 2016
Advertisement