27 August 2016
मुर्शिदाबाद के अस्पताल में आग लगने के बाद भगदड़, दो मरे
अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के पास एक कमरे में एसी फटने से आग लगी। तब वहां कई चिकित्सक और नर्सें मौजूद थीं। एसी से निकली आग अस्पताल में तेजी से फैलने लगी। लोगों में भगदड़ मच गई। जिस कमरे में आग लगी, उससे लगा नियोनेटल वार्ड है। वहां से नवजातों को निकाल लिए जाने का दावा कर रहा है अस्पताल प्रशासन। कई वार्डों की खिड़कियों से रोगियों को निकाला गया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता से चार सदस्यीय टीम मौके पर भेजी है। घटना की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गे हैं। अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी शुभाशीष साहा हालात पर नजर रख रहे हैं, वहीं माल्दा के एक विशेष चिकित्सा दल को सहायता के लिए मौके पर पहुंचाया गया है।