Advertisement
19 June 2015

यूपीः होटल में लगी आग, 13 मरे

पीटीआइ

पुलिस अधीक्षक बलिकरन यादव ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में बाबागंज में स्थित चार मंजिला गोयल होटल में तड़के संदिग्ध रूप से बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिसने धीरे-धीरे करके पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि भीषण अग्निकांड में डॉक्टर ओम प्रकाश (35), डाक्टर बसंत नारायण सिंह (35), खालिक किरमानी (50), सत्यव्रत (40), पत्रकार मनोज शर्मा (30), बृजेश कुमार (32), होटलकर्मी दिलीप (22) तथा प्रियंका (34) समेत 10 लोगों की झुलसने अथवा दम घुटने से मौत हो गई। यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में झुलसने से घायल हुए तीन अन्य लोगों ने इलाहाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि हादसे में जख्मी चार अन्य लोगों का भी इलाहाबाद के चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। छह अन्य लोग प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

यादव ने बताया कि दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक होटल पूरी तरह से जल चुका था। बहरहाल, पुलिस ने मामले में जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस भीषण दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज तथा हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़, होटल में आग, 13 मरे, 10 घायल, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुआवजा, Uttar Pradesh, Pratapgarh, the hotel fire, 13 dead, 10 wounded, Chief Minister Akhilesh Yadav, compensation
OUTLOOK 19 June, 2015
Advertisement