Advertisement
25 December 2017

मुम्बई में पहली AC लोकल ट्रेन की शुरूआत, पूरा हुआ लाखों यात्रियों का सपना

ANI

देश की पहली वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेन सेवाओं की आज शुरूआत हो गई जिससे लाखों यात्रियों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हो गया। इसे मुम्बईकरों के लिए क्रिसमस के उपहार के रूप में देखा जा रहा है।

पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) द्वारा संचालित ट्रेन ने सुबह दस बजकर 32 मिनट पर दक्षिण मुम्बई में बोरीवली स्टेशन से चर्चगेट तक अपनी यात्रा शुरू की। यात्रियों में इस एसी लोकल ट्रेन को लेकर बहुत उत्साह था। इस ट्रेन की शुरूआत होने से गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

ट्रेन के सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर चर्चगेट पहुंचने पर यात्रियों ने सेल्फी लेकर इन ऐतिहासिक लम्हे को कैद किया। इससे पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया, गोपाल शेट्टी, महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावडे़, भाजपा की मुम्बई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

गुप्ता ने कहा, ‘‘यह एसी लोकल एक प्रोटोटाइप कोच के माध्यम से संचालित की जा रही है और हम यात्रियों से फीडबैक लेंगे।’’ 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: First, AC local train, starts in Mumbai, commuters elated
OUTLOOK 25 December, 2017
Advertisement