फ्लाईओवर हादसा: हिरासत में निर्माण कंपनी के पांच अधिकारी, ऑफिस सील
कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में कल हुए फ्लाईओवर हादसे को लेकर कोलकाता पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को कंपनी के कोलकाता स्थित ऑफिस के पांच अधिकारियों को हिरासत में ले लिया। दूसरी ओर बंगाल पुलिस की एक अन्य टीम निर्माण कंपनी से पूछताछ के लिए उसके मुख्यालय हैदराबाद में है। दुर्घटनास्थल का दौरा करने वाले कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, हमने निर्माण कंपनी के कुछ अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है। हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308 और 407 के तहत हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कंपनी के स्थानीय कार्यालय को सील कर दिया है। उधर हैदराबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कोलकाता पुलिस के लोग यहां आकर मामले की जांच कर रहे हैं।
कोलकाता के व्यस्तम माने जाने वाले बड़ा बाजार इलाके में गुरुवार को एक निमार्णाधीन फ्लाईओवर वाहनों और फुटपाथ विक्रेताओं पर गिर गया था। हादसे में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 24 पहुंच गई। पुलिस का अनुमान है कि इस दुर्घटना में करीब 90 लोग घायल हुए हैं। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल के हादसे में घायल करीब सात व्यक्तियों की हालत बहुत चिंताजनक है। फ्लाईओवर गिरने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए आईवीआरसीएल के एक अधिकारी ने कल कहा था, यह ईश्वर का प्रकोप है। जबकि एक अन्य अधिकारी ने दुर्घटना को लेकर गुणवत्ता में कमी या किसी तकनीकी खामी से इंकार किया था। कोलकाता पुलिस ने हैदराबाद की निर्माता कंपनी आईवीआरसीएल के खिलाफ कल भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308 और 407 के तहत मामला दर्ज किया था और फ्लाईओवर निर्माण से जुड़ी कंपनी के स्थानीय कार्यालय को सील कर दिया था।