Advertisement
02 April 2017

केरल में भोजन करने के बाद सीआरपीएफ के 400 जवान बीमार

google

पुलिस का कहना है कि भोजन करने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत जवानों को हुई जिसके बाद उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

109 जवानों को यहां के त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने राज अस्पताल जाकर जवानों का हालचाल पूछा। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीआरपीएफ, जवान, बीमार, विषाक्‍त भोजन, केरल, food poising, kerala, crpf security
OUTLOOK 02 April, 2017
Advertisement