मां ने देश की खातिर आतंकी बने बेटे को त्यागा
मां के प्यार का कोई बंधन नहीं होता है। पर जब देश की बात आती है तो यह बंधन टूट जाता है। ऐसा हुआ है असम के नागांव की एक महिला के साथ। उसके सामने जब मातृभूमि और बेटा में से एक चुनने की स्थिति बनी तो उसने मातृभूमि को प्राथमिकता दी। तेहरा बेगम नाम की इस महिला ने अपने बेटे कमर-उज-जमान को इस लिए त्याग दिया कि उसके कश्मीर के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की सूचना मिली थी।
तेहरा बेगम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अगर उसका बेटा हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है तो सरकार उसके साथ जो भी करना चाहे कर सकती है। मैं उसकी लाश भी स्वीकार नहीं करुंगी। हम देश के साथ हैं।”
The government can do whatever it wants with him, if he has really joined it. I will not even accept his dead body. We are with the nation: Mother of Nagaon youth Qumer-Uz-Zaman on reports of him joining Hizbul-Mujahideen. #Assam pic.twitter.com/ixrRKYKcr6
— ANI (@ANI) April 10, 2018
तेहरा की प्रतिक्रया उस वक्त सामने आई जब उसके बेटे कमर-उज-जमान की तस्वीर असॉल्ट राइफल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि अभी इस तस्वीर की सच्चाई की पुष्टि होनी बाकी है। अमेरिका में चार साल रहने के बाद कमर-उज-जमान 2006 में भारत लौटा और इसके बाद जम्मू-कश्मीर में बस गया। उसने घरवालों को बताया कि उसने वहां अपना व्यवसाय शुरू कर लिया है।
दूसरी ओर, उसके परिवार ने पुलिस के पास उसके गायब होने की शिकायत दर्ज करा रखी है। असम पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
यह मामला आलिया भट्ट की जल्द आने वाले फिल्म राजी की कहानी से मिलती है। इस फिल्म में नायक सहमत देश को सभी चीजों से ऊपर रखता है। इसके ट्रेलर को शेयर करते हुए हुए आलिया भट्टा ने लिखा है, “वतन के आगे कुछ नहीं।”