Advertisement
25 July 2015

‘निवेश पंजाब’ में भागीदारी का बुलावा

गूगल

सुखबीर बादल ने राज्य कहा कि पहले ही तीन सौ हेक्टेयर भूमि को पूर्वअनुमति दे दी गई है, जो पंजाब में व्यापार के संचालन के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक बड़ा भूमि पूल बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। जल्द ही दो हजार हेक्टेयर जमीन औद्योगिक परियोजनाओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

 

बादल ने यह भी कहा कि आज से एक महीने बाद किसी इंस्पेक्टर को राज्य के किसी कारखाना परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘हम हर प्रकार की अनावश्यक परेशानी को दूर करना चाहते हैं’। जबकि किसी मामले में गलती पकड़े जाने पर कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

 

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि किस प्रकार पंजाब ने स्वयं को तैयार करते हुए दुनिया भर के  निवेशकों के लिए सबसे अच्छी और हर संभव सुविधा देने वाला राज्य बनाया है। बहरहाल पंजाब में निवेश की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है और अब निवेशकों को केवल एक व्यक्ति से संपर्क करना है, एक टेलीफोन कॉल करनी है और पंजाब निवेश के सीईओ अनिरुद्ध तिवारी के कार्यालय तक पहुंचना है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, सुखबीर सिंह बादल, punjab, sukhbir singh badal
OUTLOOK 25 July, 2015
Advertisement