Advertisement
04 March 2021

एआईएडीएमके की पूर्व नेता शशिकला ने राजनीति से लिया सन्यास, पार्टी से की ये अपील

file photo

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से कई हफ्ते पहले अन्नाद्रमुक की निष्कासित नेता और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी वी के शशिकला ने बुधवार को ऐलान किया कि ‘वह राजनीति से दूर रहेंगी’ लेकिन दिवंगत पार्टी सुप्रीमो के ‘स्वर्णयुगीन’ शासन की प्रार्थना करेंगी।

एक अप्रत्याशित एवं आकस्मिक घोषणा के तहत उन्होंने ‘‘अम्मा के समर्थकों’’ से भाई-बहन की तरह काम करने की अपील की और यह भी गुजारिश की कि वे यह सुनिश्चित करें कि जयललिता का ‘स्वर्णयुगीन शासन जारी रहे।’’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं राजनीति से दूर रहूंगी और अपनी बहन पुराचि थलावी (जयलिलता), जिन्हें मैं देवीतुल्य मानती हूं, और ईश्वर से अम्मा के स्वर्णयुगीन शासन की स्थापना के लिए प्रार्थना करती रहूंगी। ’’

Advertisement

शशिकला ने जयललिता के सच्चे समर्थकों से छह अप्रैल के चुनाव में एकजुट होकर काम करने और साझे दुश्मन को सत्ता में आने से रोकने की अपील की। बता दें कि बेंगलुरू जेल से रिहा होने के बाद शशिकला ने पिछले महीने सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एआईएडीएमके की पूर्व नेता शशिकला, पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी, तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव, तमिलनाडु की राजनीति, शशिकला की राजनीति, Former AIADMK leader Sasikala, former Chief Minister Jayalalithaa's ally, Assembly elections in Tamil Nadu, Tamil Nadu
OUTLOOK 04 March, 2021
Advertisement