Advertisement
28 June 2020

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

गुजरात में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वाघेला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को उनके सहयोगी ने इस बात की जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, शंकर सिंह वाघेला को बीते तीन-चार दिनों से बुखार आ रहा था। शनिवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जिसके बाद डॉक्टर के मुताबिक वह गांधीनगर स्थित अपने घर में होम क्वारेंटाइन थे। अब आज सुबह यानी रविवार को उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुजरात में 30 हजार के पार संक्रमितों की संख्या

Advertisement

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 30 हजार पार कर गया है, जबकि संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हो गई। इसके पहले 21 जून को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 580 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 30,158 हो गई है। राज्य में अब तक 22,038 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former Gujarat CM, tests, positive, for coronavirus
OUTLOOK 28 June, 2020
Advertisement