Advertisement
08 October 2017

सोलर स्कैम: साक्ष्य के अभाव में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी बरी

FILE PHOTO

सोलर घोटाले से जुड़े एक केस में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को एक स्थानीय अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

पहले चांडी सहित छह प्रतिवादियों को बेंगलुरु के एक उद्योगपति एम के कुरुविल्ला को लगभग 1.61 करोड रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शनिवार को अतिरिक्त सिटी सिविल एवं सत्र अदालत ने चांडी के उस आवेदन को स्वीकार कर लिया जिसमें पहले के एक आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया गया था।

Advertisement

चांडी ने अदालत में दायर अपने अंतरिम आवेदन में कहा था कि आदेश एकपक्षीय था और उनकी बात नहीं सुनी गई। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश पाटिल मोहनकुमार भीमनगौडा ने चांडी को इस आधार पर बरी कर दिया कि उनका कुरुविल्ला के साथ पैसों के लेनदन को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है।

गौरतलब है कि सात करोड़ रुपये के सौर घोटाले से सियासत में खलबली मच गई थी, जून 2013 में खबर आई कि मुख्यमंत्री कार्यालय के स्टाफ का एक ऐसे दंपति से संपर्क था, जिसने सौर पैनल की सप्लाई करने के नाम पर कई निवेशकों से धन लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former CM, Oommen Chandy, acquitted, solar case, Kerala
OUTLOOK 08 October, 2017
Advertisement