Advertisement
17 June 2017

एलडीए ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की अवैध निर्माणाधीन इमारत गिराई

एलडीए के उपाध्यक्ष पीएन सिंह ने बताया कि प्रजापति को एक आवासीय प्‍लॉट दिया गया था और आवासीय नक्शा भी पास किया गया था लेकिन उस जमीन पर जिस भवन का निर्माण किया जा रहा था वह एलडीए द्वारा पास किये गये नक्शे के विपरीत था और नियमों का उल्‍लंघन किया जा रहा था। पीएन सिंह ने बताया कि इस तिमंजिला भवन का निर्माण व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था।

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गायत्री प्रजापति के अवैध निर्माण की बाबत 19 जून को उत्‍तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। कोर्ट के कठोर रुख को देखते हुए एलडीए ने प्रजापति के इस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 17 June, 2017
Advertisement