Advertisement
26 May 2017

नहीं रहे ‘सुपरकॉप’ केपीएस गिल, पंजाब से किया था आतंकवाद का खात्मा

गिल ने भारतीय पुलिस सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत पूर्वोत्तर के राज्य असम से की। शुरुआती दिनों में ही उन्होंने खुद को एक सख्त अधिकारी के रूप में स्थापित कर लिया। वे दो बार पंजाब के डीजीपी रहे। वे 1995 में भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर हुए थे।

पंजाब पुलिस के प्रमुख के रूप में 1990 के दशक में वह पूरे देश में प्रसिद्ध हुए थे। सिख बहुल राज्य पंजाब में अलगाववादी आंदोलन को कुचलने का मुख्य श्रेय गिल को ही मिला। पंजाब में मिली सफलता के बाद जहां अपराधियों के बीच उनके नाम से घबराहट फैलने लगी, वहीं मीडिया में वह ‘सुपरकॉप’ के रूप में चर्चित हुए।

 

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ‘सुपरकॉप’ केपीएस गिल, निधन, Former Punjab DGP, KPS Gill, passes away
OUTLOOK 26 May, 2017
Advertisement