Advertisement
26 August 2018

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़ के बाद अल-बदर संगठन के चार आतंकी गिरफ्तार

ANI

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एएनआई के मुताबिक, उनके पास से हथियार और बारूद बरामद हुए हैं। ये सभी आतंकी नए आतंकी संगठन में नए-नए भर्ती हुए हैं और एलओसी को पार कर उस तरफ जाने की फिराक में थे।

जिन चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है, ये वही आतंकी हैं जो आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल हुए थे। ये चारों उत्तरी कश्मीर के रहने वाले थे। सेना के अनुसार अल बदर एक बार फिर से उत्तरी कश्मीर में अपने पैर जमाने की कोशिशें कर रहा है।

सोशल मीडिया पर चार युवाओं की हथियार उठाए फोटो वायरल हुई थीं, जिन्होंने अल-बदर में शामिल होने की घोषणा की थी। संगठन से कुपवाड़ा जिले के हंडवाड़ा के करगामा का वसीम अहमद खान, चुटीपोरा का उमर बशीर, हटीपोरा का उमर (बीएससी फर्स्ट इयर छात्र) और खुरु का तारिक अहमद जुड़े थे।

Advertisement

सैन्य सूत्रों ने बताया कि 2009-10 में इस संगठन का उत्तरी कश्मीर से पूरी तरह से खात्मा कर दिया गया था। इसके बाद लश्कर इलाके में सक्रिय हो गया था। लेकिन अब लश्कर की जड़े कमजोर होती दिख रही है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Al-Badr, Kupwara, alaroos, Jammu kashmir, kupwara
OUTLOOK 26 August, 2018
Advertisement