Advertisement
16 October 2021

रायपुर स्पेशल ट्रेन में विस्फोट, सीआरपीएफ के चार जवान घायल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट का बॉक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। ट्रेन फ्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी, जब यह विस्फोट हुआ। यह पूरी घटना सुबह लगभग 6.30 बजे की है। सीआरपीएफ ने बताया है कि यह घटना डेरोनेटर बॉक्स फटने के कारण हुई थी।

जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए हवलदार विकास चौहान की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाला, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन, रायपुर में विस्फोट, ट्रेन में विस्फोट, सीआरपीएफ के घायल जवान, CRPF Special Train, Blast in Raipur, Explosion in Train, Injured CRPF Jawans
OUTLOOK 16 October, 2021
Advertisement