Advertisement
02 February 2018

सीवान में रेल की चपेट में आने से परिवार के 4 लोगों की मौत

रेल हादसे ने एक बार फिर दिल दहला दिया है। बिहार के सीवान जिले में सीवान कचहरी स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के एक रेलगाड़ी की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि  सीवान-थावे रेलखंड के सीवान कचहरी रेलवे स्टेशन के पास गोपालगंज के हंसनाचक गांव के कुछ लोग नदी पर बने पुल पार कर रहे थे, इसी वक्त 55075 सीवान-गोरखपुर ट्रेन आ गई, और यह हादसा हो गया।

Advertisement

इस दौरान घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी मृतक गोपालगंज जिले के हंसनाचक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि हादसा ठंड और कोहरे के कारण हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Four died, train, siwan
OUTLOOK 02 February, 2018
Advertisement