Advertisement
08 January 2018

कश्मीर: क्रिकेट मैच से पहले पाक का राष्ट्रगान बजाने को लेकर चार युवक हिरासत में लिए गए

Symbolic Image

जम्मू कश्मीर पुलिस ने राज्य के बांदीपुरा जिले में एक क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले कथित तौर पर पाकिस्तानी राष्ट्रगान बजाने के लिये चार युवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने आज बताया कि स्थानीय क्रिकेट मैच में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को कल एरिन क्षेत्र से पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया था। पुलिस खेल के अन्य प्रतिभागियों की तलाश कर रही है।

अप्रैल 2017 में मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले से इसी तरह की घटना की खबर मिली थी। वहां युवकों ने एक स्थानीय क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान का राष्ट्र गान बजाया था।

Advertisement

 

(पीटीआई से इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pak's national anthem, cricket match, jammu and kashmir, kashmir
OUTLOOK 08 January, 2018
Advertisement