08 January 2018
कश्मीर: क्रिकेट मैच से पहले पाक का राष्ट्रगान बजाने को लेकर चार युवक हिरासत में लिए गए
जम्मू कश्मीर पुलिस ने राज्य के बांदीपुरा जिले में एक क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले कथित तौर पर पाकिस्तानी राष्ट्रगान बजाने के लिये चार युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आज बताया कि स्थानीय क्रिकेट मैच में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को कल एरिन क्षेत्र से पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया था। पुलिस खेल के अन्य प्रतिभागियों की तलाश कर रही है।
अप्रैल 2017 में मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले से इसी तरह की घटना की खबर मिली थी। वहां युवकों ने एक स्थानीय क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान का राष्ट्र गान बजाया था।
Advertisement
(पीटीआई से इनपुट)