Advertisement
25 June 2018

यूपी के मुजफ्फरनगर में विस्फोट, चार लोगों की मौत, तीन घायल

Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में सोमवार सुबह एक भीषण विस्फोट हो गया। एएनआई के मुताबिक, इसमें चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरवर पीर के पास कबाड़ी की दुकान में पुराना स्क्रैप तोड़ते वक्त ब्लास्ट हो गया। इंदिरा कॉलोनी निवासी ताजीम और शहजाद आलम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूसुफ और नवाजिश को इलाज के लिए मेरठ लाया जा रहा था कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अब मरने वालों की संख्या चार हो गई है। जबकि तीन लोग अभी घायल है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Muzaffarnagar, Civil Lines area, uttar pradesh, up, explosion
OUTLOOK 25 June, 2018
Advertisement