मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 12 घायल
ग्वालियर के घाटीगांव के जाखोदा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घायलों को जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार रात की है।
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने बताया, "यह हादसा कल रात ग्वालियर के घाटीगांव के जाखोदा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।"
सूचना मिलने पर बचाव दल घायलों को बचाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। एसपी ने आगे कहा, "घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत अपना बचाव दल भेजा।"
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे सहरिया जनजाति के 31 लोग शतावरी वन औषधियों की जड़ें खोदने के लिए पाई खो गांव गए थे। गांव लौटते समय ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
एसपी ने आगे बताया, "यह घटना उस समय हुई जब सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग शनिवार शाम 4 बजे पाई खो गांव में शतावरी वन औषधियों की जड़ें खोदने गए थे। जब ये ग्रामीण वापस अपने गांव आ रहे थे, तो ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।"
इससे पहले 3 दिसंबर को छिंदवाड़ा जिले के चौराई क्षेत्र में एक बस पलट जाने से 24 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
चौरई के थाना प्रभारी जीएस उइके के अनुसार, "छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े सात बजे 46 यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में करीब 24-25 लोग घायल हुए हैं। हादसा चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास हुआ। इसमें छह लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।"
उन्होंने कहा, "पुलिस अधिकारी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच गए। हमने उन्हें बस से निकाला और अस्पताल भेजा। घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है।"