Advertisement
04 November 2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने सभी संसाधन जुटा लिए हैं तथा घायलों के उपचार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेमू ट्रेन का डिब्बा शाम करीब चार बजे बिलासपुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गया।

Advertisement

बिलासपुर के उपायुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर के निकट एक लोकल ट्रेन और एक मालगाड़ी की आखिरी और पहली बोगी में टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा, "दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 5 people died, collision accident, chhatisgarh, bilaspur
OUTLOOK 04 November, 2025
Advertisement