15 December 2016
मणिपुर में उग्रवादी हमले में चार पुलिसकर्मी मरे
घात लगा कर पहला हमला सीमावर्ती शहर मोरे से करीब 21 किलोमीटर दूर लोकचाओ में उस वक्त हुई जब पुलिस टीम टेंगनोउपल की ओर जा रही थी। मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह चंदेल के नगा-बहुल्य जिले से अलग करके बनाए गए तेंगनोउपल जिले के उद्घाटन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों की बाद में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मारे गए दो जवानों की पहचान एम अयूब खान और एच नगरेई माररिंग के रूप में की गई है।
इसी जिले के बोनगयांग इलाके में घात लगा कर किए गए हमले की दूसरी घटना हुई। इस हमले में राज्य पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। (एजेंसी)