Advertisement
20 November 2018

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, 4 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल भी हुए हैं। 

समाचार एजेंसी के मुताबिक, शोपियां जिले के नंदीगाम इलाके में सुरक्षा बलों को 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया। दोनों ओर से शुरू हुई फायरिंग में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि दो और जवान घायल हुए हैं। यहां मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

वहीं जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की एक और घटना पुंछ में सामने आई है। भारत की ओर से भी सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। बता दें, पुंछ में सीमा पार से पुंछ ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर्स को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई।

Advertisement

शोपियां में लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं। शनिवार दोपहर को शोपियां में ही आतंकियों ने तीन युवकों का अपहरण करके एक युवक की हत्या कर दी जबकि 2 को रिहा कर दिया। शाम होते-होते शोपियां के ही मी मंदिर इलाके से और दो युवकों का अपहरण कर लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Four terrorists, gunned down, security forces, One Army jawan has lost his life, Shopian encounter
OUTLOOK 20 November, 2018
Advertisement