Advertisement
12 March 2025

'फ्री फिलिस्तीन, आजाद कश्मीर', कोलकाता की यूनिवर्सिटी में लिखे गए देश विरोधी नारे, एफआईआर दर्ज

कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में 'आजाद कश्मीर' लिखे भित्तिचित्र के सामने आने के बाद बवाल मच गया है। यहां 'फ्री फिलिस्तीन' जैसे नारे भी लिखे गए हैं। बहरहाल, अब पुलिस के अनुसार, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भित्तिचित्र लगाने में कथित संलिप्तता के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, "जादवपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 (2) (आपराधिक साजिश) और 152 (संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत स्वत: संज्ञान मामला दर्ज किया गया है।"

Advertisement

सोमवार को विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के पास एक दीवार पर 'आजाद कश्मीर' और 'स्वतंत्र फिलिस्तीन' का नारा लगाते काले रंग के चित्र देखे गए, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि इसके पीछे कौन या किस संगठन का हाथ है।

अधिकारी ने कहा, "इन भित्तिचित्रों और पोस्टरों में ऐसे संदेश लिखे हैं जो राष्ट्र की एकता की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। इसके पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"

उन्होंने बताया कि जांच के तहत पुलिस ने विश्वविद्यालय के छात्रों की एक सूची तैयार की है, जिनसे पूछताछ की जा सकती है।

जादवपुर विश्वविद्यालय में पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां 1 मार्च को परिसर में वामपंथी विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार और उनके साथ चल रहे एक अन्य वाहन से कथित तौर पर टक्कर लगने से दो छात्र घायल हो गए थे।

हिंसा के सिलसिले में बसु और प्रोफेसर एवं टीएमसी नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Free Palestine, azad kashmir, kolkata university, fir lodged, anti national slogans
OUTLOOK 12 March, 2025
Advertisement