Advertisement
11 February 2016

कश्मीर के हिस्सों में हुई ताजा बर्फबारी

गूगल

 

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां पर बताया कि शोपियां में मुगल रोड पर पीर की गली, सोनमर्ग, अमरनाथ गुफा मंदिर, रजदान दर्रा, साधना टॉप और गुरेज सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले कई स्थानों पर बर्फबारी होने की खबर हैउन्होंने बताया कि गुलमर्ग में भी ताजा बर्फबारी होने की खबर है जहां पर रात के दौरान 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में भी करीब आठ सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि जवाहर सुरंग और बनिहाल जैसे श्रीनगर-जम्मू राष्टीय राजमार्ग के कई इलाकों में भी बर्फबारी हुयी है। हालांकि, यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजमार्ग पर परिवहन सुचारू है। इस बीच, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हुयी है। साथ ही अधिकांश स्थानों पर पारा जमाव बिन्दु से उपर बना हुआ है।

 

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि घाटी में गुलमर्ग रिसोर्ट एकमात्रा स्थान है जहां पर रात का तापमान जमाव बिन्दु से कम, शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। अधिकारी ने बताया कि रिसोर्ट जम्मू और कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुलमर्ग, पहलगाम, घाटी, मौसम विभाग , श्रीनगर
OUTLOOK 11 February, 2016
Advertisement