Advertisement
31 May 2021

सीएम गहलोत ने मोदी सरकार से फिर की वैक्सीन फ्री करने की मांग, कहा- वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र की नीति गलत

file photo

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज केन्द्र सरकार से फिर मांग की है कि वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लगाये जा रहे टीके पूरे देश में नि:शुल्क लगाये जाने चाहिए।

मुख्यमंत्री ने आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल सेंसटाइजेशन कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि कोरोना में पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी थी, देश के अस्पतालों की हालात देखी है और कई जगहों पर आक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जाने गई हैं।

उन्होंने कहा कि विपरीत हालातों के बावजूद राजस्थान ने कोरोना में बेहतर प्रबंध किया। राज्य में सभी को एक साथ लेकर कोरोना पर काबू पाने के लिए अच्छा प्रबंधन किया गया। वैक्सीनेशन में मरुधरा सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पर भी दबाव बनाये हुए हैं कि देश में वैक्सीन नि:शुल्क लगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में अनुरोध किया था कि वैक्सीन को फ्री करो। पता नहीं किसने उनको क्या सलाह दे दी। उन्होंने आज भी केन्द्र सरकार से मांग की कि पूरे देश में वैक्सीन फ्री लगनी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सुना की एक चीज की तीन कीमत हो। न्यायाल ने भी इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर केन्द्र की नीति गलत रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी एवं पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पत्र लिखकर केन्द्र को सुझाव दिये, लेकिन केन्द्र सरकार इसे आलोचना मानी। उन्होंने कहा कि बिना तथ्यों के आरोप लगाये जाते हैं लेकिन हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं।

सीएम ने कहा कि कोरोना के प्रकोप ने सभी को हिला कर रख दिया है, इससे चिंता हुई। लोगों ने महल खड़े किए, करोड़ों का उद्योग बनाया, लेकिन कोरोना से आदमी दो मिनट में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बार बार लाकडाउन के कारण लोगों की सोच में भी बदलाव आया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की चाहे तीसरी लहर भी आये लेकिन राज्य सरकार ने सब व्यवस्था कर रखी हैं। उन्होंने आह्वान किया कि कोरोना के समय हम सब को मिलकर आगे आना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजस्थान के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत, राजस्थान में वैक्सीन, फ्री वैक्सीन की मांग, वैश्विक महामारी कोरोना, Rajasthan Chief Minister, Ashok Gehlot, Vaccine in Rajasthan, demand for free vaccine, global epidemic corona
OUTLOOK 31 May, 2021
Advertisement