28 June 2017
घूंघट को राज्य की पहचान बताने पर घिरी हरियाणा सरकार
सरकार के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज इस मामले में सफाई देने कूद पड़े हैं। यह मामला उठते ही उन्होंने भाजपा सरकार के दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हुए कई कार्यक्रम गिनाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी महिला को नहीं कहती कि वह घूंघट में रहे।
पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला इसे भाजपा पुरातन सोच कह रहे हैं। सुरजेवाला का कहना है कि जिस हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं वहां ऐसी सोच। हाल ही में हरियाणा की बेटी को मिस इंडिया के ताज से नवाजा गया है।