Advertisement
15 July 2016

गोल्डमैन की हत्या

गुरुवार रात को उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को लूटपाट से ज्यादा रुपये के लेन-देन का मामला लग रहा है। दत्तात्रय ने सोने की एक शर्ट बनवाई थी जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी। उन्होंने एक बार उसे एक कार्यक्रम में पहना भी था। वह अक्सर सोने की मोटी और भारी जंजीरें भी गले में पहना करते थे।

गोल्डमैन के नाम से मशहूर पुणे के चिट-फंड बिजनेसमैन दत्तात्रेय फुगे की गुरुवार की रात हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दत्तात्रेय की हत्या को चिट-फंड स्कैम से जोड़कर देख रही है। दत्तात्रेय पर वक्रतुंड चिटफंड कंपनी के नाम पर लोगों से पैसा खाने का आरोप था। दत्तात्रय हमेशा बॉडीगार्ड लेकर चलते थे। लेकिन कल देर रात वह बर्थ डे पार्टी से लौट रहे थे और उनके साथ कोई बॉडी गार्ड नहीं था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: gold man, dattatray phuge, pune, गोल्ड मैन, दत्तात्रय फुगे, पुणे
OUTLOOK 15 July, 2016
Advertisement