Advertisement
02 March 2015

गीता जौहरी के भी अच्छे दिन आये

पीटीआइ

विशेष सीबीआई न्यायाधीश एम.बी. गोसावी ने कहा, जौहरी के खिलाफ मुकदमा अनुमति के अभाव में वापस लिया जाता है। अदालत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के व्यापारी विमल पटनी और गुजरात के पूर्व पुलिस प्रमुख पी.सी. पांडे को अब तक इस मामले में आरोप मुक्त कर दिया है।

सीबीआई के अनुसार जौहरी के खिलाफ प्रजापति मामले में जांच में विलंब के लिए मामला दर्ज किया गया था और उन्होंने कथित तौर पर मामले के कुछ रिकार्ड को नष्ट कर दिया। जौहरी के वकील ने कहा, हमने यह कहते हुए आरोप मुक्त करने के लिए आवेदन दिया था कि सरकार से अनिवार्य अनुमति नहीं ली गई और इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गीता जौहरी, फर्जी एनकाउंटर, सोहराबुद्दीन शेख, तुलसीराम प्रजापति, कोर्ट
OUTLOOK 02 March, 2015
Advertisement