मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, सेवा बाधित
मध्य रेलवे के पीआरओ एके सिंह ने मुंबई में बताया कि तड़के चार बज कर 15 मिनट पर वडाला और जीटीबी नगर स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण हॉर्बर रेलखंड पर सेवा प्रभावित हुयी।
सिंह ने बताया कि मंडोली जा रही एक मालगाड़ी जब वडाला स्टेशन पार कर रही थी उसी समय टेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि सेवा शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के बाकी 37 डिब्बों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
सिंह ने बताया कि इंजीनियरों और वरिष्ठ अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है और सेवा जल्द से जल्द शुरू करने के लिए हर संभावित प्रयास कर रहे हैं। इस बीच, एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेन लाइन और टांस हार्बर टेन सेवा समय पर चल रही हैं और हार्बर यात्रियों को इन माऱ्र्गाों पर जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
एजेंसी