Advertisement
16 August 2017

गोरखपुर कांड: स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ पुलिस ने नहीं किया FIR दर्ज, अभिभावकों ने किया विरोध

ANI

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत पर उनके अभिभावकों का गुस्सा तेज होता जा रहा है। एक अभिभावक ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया। जिसे लेकर पीड़ित परिवार बीआरडी अस्पताल के बाहर विरोध प्रकट कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को बिहार के गोपालगंज जिले में रहने वाले एक पिता मैनेजर राजभर ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की।

Advertisement

इंसेफेलाइटिस से पीडि़त अपने बच्चे को मैनेजर ने 10 अगस्त को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। लेकिन उन्होंने अपना बच्चा खो दिया। उन्होंने इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को जिम्मेदार ठहराया है।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gorakhpur case, Police, not file, FIR, protest., health minister, victim families
OUTLOOK 16 August, 2017
Advertisement