Advertisement
08 January 2018

गोरखपुरः बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, बच्चों की मौत की वजह से आया था सुर्खियों में

ANI

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में सोमवार को प्रिंसिपल ऑफिस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंच गई है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची हैं।

बता दें कि पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत की वजह से बीआरडी मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में आया था, जिसके बाद प्रिंसिपल समेत कई डॉक्टरों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इस मामले में अभी भी जांच जारी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा, डॉ काफिल समेत, ऑक्सीजन सप्लायर पुष्प सेल्स के मालिक कई लोग अभी भी जेल में हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fire broke out, principal office, Baba Raghav Das Medical College
OUTLOOK 08 January, 2018
Advertisement