Advertisement
04 September 2015

मणिपुर हिंसा: मंत्री के घर हमला, सरकारी इमारत ध्वस्त

पुलिस ने आज बताया कि ताजा हिंसा की घटना के कारण जिला मुख्यालय में कर्फ्यू में ढील की समयसीमा में कटौती भी की गई। पुलिस अधीक्षक मंगखोगिन हाओकिप ने बताया कि आंदोलनकारियों ने यहां से 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंंगंगट में बीती शाम करीब सात बजे उपमंडल अधिकारी की पुरानी इमारत में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि हालांकि पुरानी इमारत से अधिकतर जरूरी फाइलें नई इमारत में स्थानांतरित कर दी गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री फुंगजाथंग तोनसिंग के घर पर भी हमला किया, जिसे 31 अगस्त की रात को उन्होंने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। उन्होंने बीती रात को घर का दरवाजा तोड़ दिया और परिसर की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। चूड़ाचंदपुर शहर में आज सुबह पांच बजे से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई, जबकि कल यह दोपहर बाद एक बजे तक लागू था। 

आंदोलनकारी मणिपुर विधानसभा द्वारा बीते 31 अगस्त को राज्य के स्थानीय लोगों की सुरक्षा से संबंधी तीन विधेयकों को पारित किए जाने का विरोध कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मणिपुर, आंदोलन, हिंसा, मंत्री, घर, हमला, आगजनी
OUTLOOK 04 September, 2015
Advertisement