Advertisement
24 July 2015

श्रीनगर में दो ग्रेनेड धमाके, टेलीकॉम सेवाओं पर निशाना

twitter

जम्‍मू-कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। आज सुबह करीब 11.30 बजे शहर में दो ग्रेनेड धमाके हुए। मिली जानकारी के अनुसार, इन धमाकों के निशाने पर निजी टेलीकॉम कंपनियों के दफ्तर और टावर थे। पहला ग्रेनेड धमाका एयरसेल और एयरटेल कंपनियों के दफ्तर के पास हुआ जबकि दूसरा ग्रेनेड वोडाफोन के टावर के पास फटा। फिलहाल धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। माना जा रहा है कि कश्‍मीर घाटी में प्राइवेट टेलीकॉम सेवाओं को ठप करने के लिए आतंकियों ये हमले किए गए हैं। इस बारे में विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है। पिछले कुछ दिनो के दौरान श्रीनगर में आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के झंडे फहराए जाने को लेकर भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

गौरतलब है कि गत मई में आतंकी हमलों और धमकियों के चलते उत्‍तरी कश्‍मीर में बड़ी संख्‍या में टेलीकॉम टावर बंद करने पड़े थे। लश्‍कर-ए-इस्‍लाम नाम के एक आतंकी समूह ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ काम करने वाले लोगों को भी काम बंद करने की चेतवानी दी है। टेलीकॉम कंपनियों में सेवाएं रोकने के लिए दहशत फैलाई जा रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्‍मू-कश्‍मीर, श्रीनगर, ग्रेनेड धमाके, टेलीकॉम कंपनियां, टावर, दफ्तर, कश्‍मीर घाटी, आतंकवाद
OUTLOOK 24 July, 2015
Advertisement