Advertisement
18 November 2020

गुजरात के वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, 15 श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल

ANI

गुजरात में वडोदरा और सुरेन्द्रनगर में बुधवार को दो सड़क हादसों में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा अन्य 16 घायल हो गए।

अपर पुलिस आयुक्त चिराग कोरडिया ने बताया कि वडोदरा शहर के पानीगेट क्षेत्र में वाघोडिया चौकड़ी की बैकुंठ सोसायटी के निकट आज तड़के एक टेम्पो और ट्रेलर में टक्कर हो गयी। हादसे में टेम्पो सवार 26 लोगों में से 11 लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य 15 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी सूरत से दर्शन के लिए पावागढ़ की ओर जा रहे थे।

मृतकों में पांच महिलाएं, चार पुरुष तथा दो बालकों की पहचान दक्षाबेन घ. तलसरिया, भैतिक खो. जींभबा, दिनेश धु. बलदाणिया सुरेश जे. जिंजाभा, प्रिंस घ. तलसरिया, सोनलबेन बी.हडीया, सचीन अ. बलदाणिया, भव्य बी. हडीया, आरतीबेन खो. जिंजजाभा, दयाबेन ब. जिंजाबा और हंसाबेन खो. जिंजाबा के रूप में हुयी है।

Advertisement

दूसरी घटना सुरेन्द्रनगर के वढवाण क्षेत्र में वढवाण-लखतर रोड़ पर श्रीराम पेपर मिल के निकट सुबह हुयी जिसमें एक बेकाबू कार पेड़ से जा टकारयी। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा अन्य एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान नवीनभाई (45), वर्षाबेन (43), जानुबेन (17), ललीताबेन (65) के रूप में हुयी है। सभी भावनगर के भगुड़ा से दर्शन करके अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, 15 pilgrims killed, 16 injured, road accidents in Vadodara, वडोदरा, गुजरात, सड़क हादसे में लोगों की मौत
OUTLOOK 18 November, 2020
Advertisement