Advertisement
01 April 2018

गुजरात: किसानों पर लाठीचार्ज और छोड़े गए आंसू गैस के गोले, 60 गिरफ्तार, 10 घायल

ANI

गुजरात के भावनगर में रविवार को जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर किसानों का प्रदर्शन पुलिस के साथ संघर्ष में बदल गया।

एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसमें 60 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 10 लोग घायल हैं।

क्यों कर रहे थे प्रदर्शन?

Advertisement

भावनगर के धोधा के पास जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। जिस जमीन को लेकर ये संघर्ष हुआ है, वो सरकार ने थर्मल पावर स्टेशन के लिए अधिग्रहित की थी। किसान इसका लंबे वक्त से विरोध कर रहे हैं।

इसी क्रम में जब थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो किसान आक्रोशित हो गए। यहां जमा 12 गांवों के किसानों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया।

डीएसपी भावनगर ने बताया, "700 पुलिसकर्मी यहां लगाए गए थे और 40 आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हम किसानों से बातचीत करेंगे।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, 60 farmers detained, 10 injured, tear gas shells, Bhavnagar, Padva
OUTLOOK 01 April, 2018
Advertisement