गुजरात: किसानों पर लाठीचार्ज और छोड़े गए आंसू गैस के गोले, 60 गिरफ्तार, 10 घायल
गुजरात के भावनगर में रविवार को जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर किसानों का प्रदर्शन पुलिस के साथ संघर्ष में बदल गया।
एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसमें 60 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 10 लोग घायल हैं।
Gujarat: 60 farmers detained, 10 injured due to tear gas shells, in Bhavnagar's Padva, during protest against possession of their land by Gujarat Power Corporation Ltd. DSP Bhavnagar says, '700 police personnel deployed, 40 tear gas shells were fired.We'll talk with the farmers.' pic.twitter.com/AQgkPEb9eq
— ANI (@ANI) April 1, 2018
क्यों कर रहे थे प्रदर्शन?
भावनगर के धोधा के पास जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। जिस जमीन को लेकर ये संघर्ष हुआ है, वो सरकार ने थर्मल पावर स्टेशन के लिए अधिग्रहित की थी। किसान इसका लंबे वक्त से विरोध कर रहे हैं।
इसी क्रम में जब थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो किसान आक्रोशित हो गए। यहां जमा 12 गांवों के किसानों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया।
डीएसपी भावनगर ने बताया, "700 पुलिसकर्मी यहां लगाए गए थे और 40 आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हम किसानों से बातचीत करेंगे।'