15 April 2021
गुजरात: अरब सागर से 9 पाकिस्तानी तस्कर गिरफ्तार, साथ में 150 करोड़ की हेरोइन ज़ब्त
File Photo/ Symbolic Image
गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने भारतीय तटरक्षक दल यानी कोस्टगार्ड के साथ मिलकर राज्य के जखौ तट से दूर अरब सागर में एक नौका से नौ पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ कर उनके क़ब्ज़े से लगभग 150 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन बरामद की है।
पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना पर एटीएस ने कोस्टगार्ड के साथ आज सुबह यह संयुक्त कार्रवाई की। नौका में 30 किलो हेरोइन था जिसकी क़ीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में 150 करोड़ रुपए आंकी गयी है। नाव को भारतीय जल सीमा से पकड़ा गया।
पकड़े गए पाकिस्तानियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि उनके आतंकियों से सम्बंध तो नहीं थे। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान के ग्वादार पोर्ट से पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ चोरी छुपे गुजरात लाते रहे हैं।