Advertisement
12 September 2022

गुजरात: आम आदमी पार्टी का दावा- पुलिस ने आज फिर मारा छापा, कहा- रेड जारी है

गुजरात में आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उनके अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर एक बार फिर छापा मारा गया है। आप नेता ईशुदान गढ़वी ने इस बाबत एक ट्वीट किया। गढ़वी ने कहा कि कुछ देर पहले ही अहमदाबाद पुलिस ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर छापा नहीं मारा गया लेकिन आज फिर रेड हुई है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता इसुदान गढ़वी ने दावा किया है कि अहमदाबाद पुलिस ने रेड करने के समाचार को खारिज किया था और दूसरी और अभी वही ओफिस पर भारी संख्या में पुलिस अफ़सर फिर से दफ़्तर पहुंचे है! रेड जारी है!

आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई ने दोबारा छापा मारने जाने का दावा ऐसे वक्त में आया है जब अहमदाबाद पुलिस ने छापे की खबरों को निराधार बताया है। अहमदाबाद पुलिस ने ‘आप’ के उस आरोप का खंडन किया जिसमें ‘आप’ ने अहमदाबाद स्थित पार्टी दफ्तर पर गुजरात पुलिस द्वारा रेड की बात कही थी. अहमदाबाद पुलिस ने कहा ऐसी कोई रेड नहीं हुई है।

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे और उनका सोमवार और मंगलवार को ऑटो-रिक्शा चालकों, व्यापारियों, वकीलों और सफाई कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल में बैठकें करने का कार्यक्रम है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव गढ़वी ने रविवार देर रात एक ट्वीट में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के यहां पहुंचते ही स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद में आप कार्यालय पर छापा मारा। वे दो घंटे तक कार्यालय की तलाशी लेने के बाद चले गए क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिला।’’

गढ़वी के ट्वीट को टैग करते हुए केजरीवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आप को गुजरात के लोगों से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इसके कारण सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) होश खो बैठी है। दिल्ली के बाद, उन्होंने गुजरात में भी छापेमारी शुरू कर दी है लेकिन दिल्ली की तरह उन्हें गुजरात में भी कुछ नहीं मिला है।’’ हालांकि, नवरंगपुरा पुलिस थाना के निरीक्षक पी. के. पटेल ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई छापेमारी नहीं की गई थी।

पटेल ने सोमवार को बताया कि छापे को लेकर गढ़वी के ट्वीट के बारे में जानकारी मिलने के बाद बाद मैं, व्यक्तिगत रूप से रविवार रात पार्टी कार्यालय गया और विवरण मांगा। लेकिन वहां मौजूद यज्ञेश नामक व्यक्ति सहित पार्टी नेताओं ने गढ़वी के दावे के मुताबिक कोई विवरण नहीं दिया कि कौन आया था और वास्तव में क्या हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Aam Aadmi Party, Police, Raid, AAP, Isudan Gadhvi
OUTLOOK 12 September, 2022
Advertisement