Advertisement
16 December 2017

गुजरात विधानसभा चुनावः 6 पोलिंग बूथों पर कल होगा दोबारा मतदान

File Photo

गुजरात चुनाव में वोटिंग को लेकर लगातार घमासान जारी है। गुजरात में वडगाम, वीरमगाम, दस्क्रोई, और सावली में 6 पोलिंग बूथों पर कल यानी 17 दिसंबर को दोबारा मतदान होगा। वहीं, चुनाव आयोग ने कहा कि 10 मतदान केंद्रों पर VVPAT के जरिये मतगणना की जाएगी। इन सभी पोलिंग बूथों पर दूसरे चरण में गुरुवार को मतदान हुआ था। ये 6 पोलिंग बूथ अहमदाबाद, वडोदरा और बनासकांठा जिलों में हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन बूथों में से एक पर मतदान अधिकारी मॉक पोल आयोजित करना भूल गए थे। जिन 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान का आदेश दिया गया है, उनमें वडगाम विधानसभा क्षेत्र में दो बूथ हैं जहां मतदान निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि ईएमवी पर निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवानी के चुनाव चिन्ह पर स्याही के निशान पाए गए थे।


Advertisement

 


गौरतलब है कि जिग्नेश मेवानी के चुनाव चिन्ह पर स्याही का निशान देखकर बीजेपी उम्मीदवार विजय चक्रवर्ती ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद इन 6 बूथों पर दोबारा मतदान होने हैं।

चुनाव के दौरान आयोग को पांच जगहों से ईवीएम मशीनों के ब्लूटूथ से जुड़े होने की शिकायत मिली थी, लेकिन जांच के बाद इसके कोई सबूत नहीं मिले। ये शिकायतें पाटन, खेड़ा, मेहसाणा जिले, अहमदाबाद जिले के घटलोडिया और पंचमहल जिले के गोधरा से मिली थीं, लेकिन जांच में इसे सही नहीं पाया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat Election, Re-polling, conducted, 6 polling stations, tomorrow
OUTLOOK 16 December, 2017
Advertisement