Advertisement
07 August 2015

वोट नहीं डालने पर लगेगा 100 रुपये जुर्माना!

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने कहा है कि पंजीकृत मतदाता अगर राज्य में स्थानीय चुनावों में वाजिब कारण बताए बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उनपर 100 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। राज्य के पंचायत, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास मंत्री जयंतीभाई कवाडिया ने इसकी घोषणा की।

 

निकाय चुनाव में मतदान अनिवार्य

Advertisement

कवाडिया ने कहा कि स्थानीय चुनावों में वोटिंग अनिवार्य करने वाले प्रावधान से जुड़े गुजरात स्थानीय प्राधिकार संशोधन कानून, 2009 के तहत छूटों तथा नियमों को उनके विभाग ने मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत बनाए गए नियम के मुताबिक मत नहीं डालने वाले तथा इसके लिए कोई वाजिब कारण नहीं बताने वाले मतदाताओं पर 100 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, स्थानीय निकाय चुनाव, जुर्माना, मतदान
OUTLOOK 07 August, 2015
Advertisement