गुजरात: वैलंटाइंस डे से पहले बजरंग दल का विवादित पोस्टर, यहां देखें
गुजरात में बजरंग दल ने वैलेंटाइन-डे से पहले हिंदू लड़कियों को लव जिहाद से बचने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं। इनमें नीचे बजरंग दल- कर्णावती लिखा है।
ये पोस्टर हर साल वैलेंटाइन-डे का विरोध करने वाले इस हिंदू संगठन की ओर से लगाए गए हैं। हालांकि, उसकी ओर से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
ऐसा है पोस्टर
इस पोस्टर पर बाईं तरफ एक लड़की की तस्वीर है। इसका आधा चेहरा खुला हुआ है और आधा बुर्के से ढका हुआ है। चेहरे के खुले हिस्से में लड़की के माथे पर बिंदी नजर आ रही है। जो हिंदू महिलाओं का अहम सिंगार है। वहीं, बुर्का मुस्लिम महिलाओं का प्रतीक है।
इस पोस्टर में बाईं तरफ बड़े-बड़े अक्षरों में 'लव जिहाद' लिखा है। वहीं, दाईं तरफ इंग्लिश में लिखा है- से नो टू वैलेंटाइन्स डे (SAY NO TO VELENTINE'S DAY)। पोस्टर में नीचे लिखा है- हिंदू लड़कियां सावधान। साथ ही, पोस्टर में दाईं तरफ ही सबसे नीचे लिखा है, बजरंग दल- कर्णावती।
Gujarat: Posters put up by Bajrang Dal in Ahmedabad ahead of #ValentinesDay pic.twitter.com/9fl9y5haN0
— ANI (@ANI) February 12, 2018