Advertisement
27 October 2017

गुजरात के दाहोद में शख्स की मौत के बाद भड़की हिंसा, भीड़ ने किया पुलिस थाने पर हमला

File Photo

गुजरात के दाहोद में शख्स की मौत के बाद भड़की हिंसा, भीड़ ने किया पुलिस थाने पर हमला

गुजरात के दाहोद में एक शख्स की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी है। इस बीच गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया है। दाहोद के चिवाकोटा गांव में यह हिंसा तब भड़की जब चोरी के एक आरोपी के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद उसकी मौत हो गई।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के दाहोद के चिवाकोटा गांव में गुरुवार को लोग तब भड़क उठे जब चोरी के एक आरोपी के भाई को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई और उसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साई भीड़ ने थाने को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरु कर दी। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक अन्य शख्स की भी मौत हो गई। वहीं, पुलिस फायरिंग के दौरान दो और लोग घायल हो गए हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

 

लोगों की मांग है कि युवक की मौत के आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। इसी मांग के साथ भीड़ ने थाने पर पथराव करने के अलावा वाहनों में आग लगा दी। भीड़ हो भगाने के लिए की गई फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई, जिससे हिंसा और ज्यादा भड़क गई।

बता दें कि पुलिस ने चोरी-डकैती के आरोपी नरेश गमर के 2 भाईयों कनेश गमर और राजू गमर को पूछताछ के लिए उठा ले गई। पूछताछ के बाद जब पुलिस दोनों को वापस छोड़ कर गई, तो कनेश की तुरंत ही मौत हो गई। परिवार ने पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया। परिजन कनेश के शव को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस लिखे जाने की मांग करने लगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Dahod, clashed, Police, death, local, interrogation, 1 dead, Police firing
OUTLOOK 27 October, 2017
Advertisement