गुजरात: दलित युवक का आरोप, ‘स्टाइलिश मूंछ रखी तो बुरी तरह पीटा’
गुजरात में एक दलित युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। कुछ लोगों ने कथित रूप से दलित युवक की पीटाई इसलिए कर दी क्योंकि उसने स्टाइलिश मूंछ रखी थी।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर कालोल तालुका के लिंबोदरा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय पीयूष परमार ने शिकायत की है कि 25 सितंबर को उसके साथ कुछ लोगों ने मूंछ को लेकर मारपीट की। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पीड़ित युवक पीयूष ने बताया, “दरबार समुदाय के तीन लोगों को यह पसंद नहीं आया कि दलित समुदाय का युवक मूंछ बनवाए।”
इस मामले पर पुलिस ने 26 सितंबर को आरोपी मयूर सिंह वाघेला, राहुल विक्रम सिंह सेराठिया और अजित सिंह वाघेला के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
एफआईआर के मुताबिक, गांधीनगर की एक निजी कंपनी में काम करने वाला परमार अपने चचेरे भाई दिगांत महेरिया के साथ गरबा देखकर लौट रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने उनको जातिसूचक गालियां दीं।
युवक ने सुनाई आपबीती
पीड़ित युवक ने बताया कि जब वे गरबा देखकर लौट रहे थे तो गालियों की आवाज आई। अंधेरा होने के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया। जब वे उस स्थान पर गए तो दरबार समुदाय के तीन लोग वहां थे।
युवक के मुताबिक, “किसी तरह के झगड़े से बचने के लिए हमने उनको अनदेखा किया। जैसे ही हम घर पहुंचे, वे लोग हमारे घर पहुंच गए और फिर गालियां देने लगे। उनलोगों ने पहले मेरे चचेरे भाई दिगांत को पीटा और उसके बाद मुझे पीटने लगे। वे लोग बार-बार मुझे कह रहे थे कि निचले संप्रदाय से होने के बावजूद मैं मूंछ कैसे बनवा सकता हूं।”