पंजाब: थाने पर आतंकी हमला, सेना ने संभाला मोर्चा
गुरुदासपुर। पंजाब के गुरुदासपुर में आज सुबह आतंकवादियों ने दीनानगर पुलिस थाने और बस अड्डे पर हमला बोल दिया। सेना की वर्दी में आए तीन-चार हमलावरों ने सबसे पहले बस अड्डे को निशाना बनाते हुए एक बस और ऑल्टो कार पर गोलियां बरसा दीं। इसके बाद हमलावर पुलिस थाने में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। अभी भी आतंकी थाने में मौजूद हैं और मुठभेड़ जारी है। हालात पर काबू पाने के लिए सेना की टुकड़ी बुलाई गई है।
इस हमले में तीन पुलिसवालों और हवालात में दो बंदियों समेत 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। सैन्य बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराने का दावा किया है। पूरा ऑपरेशन सेना में अपने हाथ में ले लिया है। एनएसजी के जवान भी वहां मौजूद हैं। घायलों को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। थाने के अंदर घुसे हमलावार सुबह से गोलीबारी कर रहे हैं। थाने में गोलीबारी में कुछ पुलिसवालों के परिजन भी फंसे हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हमला सुबह करीब छह बजे के आसपास शुरू हुआ। सबसे पहले आतंकियों ने एक ऑल्टो कार लूटी, इसके बाद पंजाब से कटार जा रही बस को निशाना बनाया। इस हमले में 4 यात्री घायल हुए हैं। बाद में हमलावार फायरिंग करते हुए दीनानगर पुलिस थाने में घुस गए।
पाकिस्तान बार्डर सिर्फ 15 किमी दूर
पंजाब में करीब 20 साल बाद आतंकी हमला हुआ है। जिस जगह यह हमला हुआ वह पाकिस्तान बार्डर से सिर्फ 15 दूर है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान सीमा से घुस आए आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ को भी चौकस कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात की और स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
आईबी ने जारी किया था अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया ब्यूरो ने कुछ दिन पहले ही पंजाब में बड़े पैमाने पर आतंकियों की घुसपैठ और हमलों का अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद हमलावरों के बारे में पंजाब पुलिस बेखबर रही।