प्रद्युम्न हत्याकांड: आक्रोशित लोगों ने शराब दुकान पर लगाई आग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार रेयान इंटरनेश्नल स्कूल में सात साल के एक बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई। रविवार को हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान में आग लगा दी।
#WATCH Locals protesting over death of 7-year-old Pradyuman set ablaze liquor shop close to #RyanInternationalSchool in #Gurugram pic.twitter.com/2gdlPYncTz
— ANI (@ANI) 10 September 2017
स्कूल के बाहर प्रदर्शन काबू करने के लिए पुलिस ने अभिभावकों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान स्कूल के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। लाठीचार्ज में एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया है।
#Gurugram Police lathi charge people protesting outside #RyanInternationalSchool over death of 7-year-old Pradyuman pic.twitter.com/HpJnXhqoUZ
— ANI (@ANI) 10 September 2017
#Gurugram Police lathi charge people protesting outside #RyanInternationalSchool ; one media person injured pic.twitter.com/jLijxBvIFB
— ANI (@ANI) 10 September 2017
ANI personnel attacked by Haryana police, lathi-charged during coverage of #RyanInternationalSchool protest in Gurugram pic.twitter.com/oOz5iBEpa0
— ANI (@ANI) 10 September 2017
इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि प्रदुम्न के माता पिता जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो किसी भी दूसरी एजेंसी से जांच कराई जा सकती है।
Agar mata-pita jaanch se santusth nahi honge toh kisi bhi agency se Haryana gvt jaanch karane ko tayar hai: Haryana Education Min #Gurugram pic.twitter.com/GvrwPYtI9q
— ANI (@ANI) 10 September 2017
स्कूल मालिक के खिलाफ एफआईआर
गुड़गांव पुलिस ने अब स्कूल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा-75 के तहत केस दर्ज किया है।
पीता की गुहार, हो सीबीआई जांच
पिता वरुण ठाकुर ने इंसाफ की गुहार लगाई है। माता-पिता की मांग है कि इस हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए। वरुण ठाकुर ने कहा, “सिर्फ 10 मीनट के भीतर हत्या को अंजाम दिया गया है, इसलिए मेरी मांग है कि इस हत्या के पिछे के घटनाक्रम को जांच में लाया जाए। इसकी बारीकी से जांच की जाए। इसमें सीबीआई की मदद ली जाए।"
क्या है मामला?
शुक्रवार को गुड़गांव भोंडसी में स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल में बिहार के मधुबनी जिला निवासी वरुणचंद्र ठाकुर के सात वर्षीय बेटे प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। गुड़गांव पुलिस ने बताया है कि आरोपी कंडक्टर ने बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की थी। पूछताछ के दौरान कंडक्टर अशोक कुमार ने यह कबूल किया कि उसने गुरुवार को भी बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की थी।