Advertisement
21 November 2017

ग्वालियर प्रशासन ने हिंदू महासभा के कार्यालय से हटाई महात्मा गांधी के हत्यारे की मूर्ति

आखिरकार ग्वालियर जिला प्रशासन ने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा अपने कार्यालय में स्थापित की गई महात्मा गांधी के हत्यारे की मूर्ति को हटा दी है। इस कार्यवाही में  प्रशासन ग्वालियर के दौलतगंज में स्थित हिन्दू महासभा के दफ्तर पहुंचा और कार्यालय में लगे ताले को तोड़ डाला।

इसके बाद प्रशासन ने विवादित मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया और हिन्दू महासभा के दफ्तर को भी सील कर दिया, जिसमें महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा कुछ दिन पहले स्थापित की गई थी।

Advertisement

प्रशासन ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेने की जिम्मेदारी एसडीएम विजय राज और एडीशनल एसपी दिनेश कौशल को सौंपी थी। किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने भारी सुरक्षा बल तैनात किया है।

इससे पहले कल अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जिला प्रशासन के नोटिस का अभिभाषक के माध्यम से जवाब दे दिया है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने  महात्मा गांधी के हत्यारे की मूर्ति स्थापना को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन और मूर्ति हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gwalior, statue of nathuram godse, hindu mahasabha, mahatma gandhi, mp
OUTLOOK 21 November, 2017
Advertisement