Advertisement
18 May 2020

ग्वालियर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, चार बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

Twitter

मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर के इंदरगंज रोशनीघर रोड पर एक तीन मंजिला इमारत में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल आग को बुझा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग कैसे लगी है, इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शहर के इंदरगंज इलाके में रोशनीघर मार्ग पर रंगवाला नाम से पेंट की दुकान है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे इस दुकान में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दुकान और उसके ऊपर व साथ में लगे मकान में आग फैल गई। दुकान में पेंट और ज्वलनशील पदार्थ भरा था, जिसके कारण यह आग तेजी से फैली।

तीन महिलाएं और चार बच्चे बुरी तरह झुलसे

Advertisement

तोमर ने बताया कि मकान की पहली मंजिल पर घर के पुरुष थे और दूसरी मंजिल पर महिलाएं और बच्चे थे। आग तेजी से फैली, जिसके कारण दूसरी मंजिल पर बच्चे और महिलाएं फंसे रह गए। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाने आई, लेकिन तेजी से फैलती आग के कारण तीन महिलाएं और चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

एएसपी ने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और वहां राहत कार्य जारी है। दमकल व पुलिसकर्मी पीछे से मकान में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि दो बच्चों सहित कुछ महिलाओं को जली हुई अवस्था में बाहर निकाला गया है। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों के नाम पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुए हैं। जिन मकानों में आग लगी है, उसमें कुल 16 लोग थे, जिसमें से चार बच्चे, छह महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। इसमें से चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

दुकान में आग अचानक से भड़की थी

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑयल पेंट की दुकान में आग अचानक से भड़की थी। घर में फंसे लोगों काे बचने का भी मौका नहीं मिला। वहीं, रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाए गए लोगों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। आग इतनी भीषण थी कि काला धुआं 3 किलोमीटर दूर से ही आसमान में दिखाई दे रहा था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gwalior, three-storey building, caught fire, 7 dead, including three, children
OUTLOOK 18 May, 2020
Advertisement