Advertisement
01 April 2021

होली के दिन JNU में छात्रों की शर्मनाक करतूत, गर्ल्स हॉस्टल के सामने अर्धनग्न होकर निकाली परेड

File Photo/ PTI

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों द्वारा महिला छात्रावास के सामने से अर्धनग्न परेड निकालने का मामला सुर्खियों में है। हिन्दुस्तान अखबार के मुताबिक होली के दिन जेएनयू की छात्राओं ने इस मामले की शिकायत यौन उत्पीड़न के खिलाफ लैंगिक संवेदीकरण कमेटी को की है।

सोमवार को छात्राओं द्वारा की गई शिकायत में कहा गया कि होली के दिन दोपहर में महिला छात्रावस परिसर में छात्रों का एक ग्रुप आधे कपड़ों में परेड निकाल रहा था। इस मामले में विवि प्रशासन आईसीसी को मान्यता दी गई है।

इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ ने जेएनयू प्रशासन को मुसीबतों में डाल दिया है। छात्र संघ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पक्ष सामने नहीं आया है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Half-baked parade, अर्धनग्न परेड, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू में छात्रों की शर्मनाक हरकत, छात्रावास के सामने अर्धनग्न परेड, Jawaharlal Nehru University, embarrassing act of students in JNU, Half-baked parade in front of hostel
OUTLOOK 01 April, 2021
Advertisement