Advertisement
17 July 2016

छह माह के निर्वासन के लिए गुजरात से निकले हार्दिक पटेल

google

गुजरात उच्च न्यायालय ने हार्दिक को जमानत देते हुए यह शर्त रखी थी कि वह अगले छह माह के लिए राज्य से बाहर रहेंगे। इस अवधि में 22 वर्षीय हार्दिक कांग्रेस के पूर्व विधायक और स्थानीय पटेल नेता पुष्करलाल पटेल के उदयपुर स्थित आवास में रहेंगे। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता और हार्दिक के करीबी सहयोगी दिनेश बंभानिया के अनुसार, पटेल आरक्षण आंदोलन के पुरोधा ने आज सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने पैतृक स्थान वीरमगम से उदयपुर के लिए अपनी यात्रा शुरू की। गुजरात सीमा पर उनके समर्थकों ने उनका अभिवादन किया। राज्य से निकलने से पहले हार्दिक ने उत्तरी गुजरात के विभिन्न इलाकों में जाना था लेकिन समय की कमी के कारण उन्हें अपनी यात्रा को छोटा करना पड़ा और वह सीधे उदयपुर के लिए निकल गए।

उच्च न्यायालय ने देशद्रोह के दो मामलों और हिंसा से जुड़े एक अन्य मामले में जमानत देकर हार्दिक की रिहाई का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, हार्दिक को जेल से रिहाई के 48 घंटे के भीतर गुजरात छोड़ना था। उनकी 48 घंटे की यह अवधि आज सुबह 11 बजे पूरी हो रही थी। इसलिए हार्दिक आज जल्दी ही उदयपुर के लिए निकल गए। सूरत और अहमदाबाद की सत्र अदालतों के समक्ष दिए हलफनामों में हार्दिक के वकीलों ने जानकारी दी है कि हार्दिक राजस्थान के उदयपुर में एयरपोर्ट रोड स्थित श्रीनाथ नगर के मकान संख्या 190 में रहेंगे। इस मकान के मालिक पुष्करलाल पटेल हैं, जो कांग्रेस के पूर्व विधायक और स्थानीय पटेल नेता हैं। उन्होंने बताया, मैंने अपने मकान में हार्दिक के लिए सब इंतजाम कर दिए हैं। हार्दिक हमारे समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और उन्हें राजस्थान में भी पटेल समुदाय का समर्थन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हार्दिक पटेल, गुजरात, पटेल आरक्षण आंदोलन, जमानत की शर्त, निर्वासन, राजस्थान, उदयपुर, पुष्करलाल पटेल, पटेल समुदाय, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति, दिनेश बंभानिया, Hardik Patel, Gujrat, Patel quaota stir, Bail condition, Patidar Anamat Andolan Samiti, Dinesh Bambhaniya, Ex
OUTLOOK 17 July, 2016
Advertisement