Advertisement
09 September 2018

जल्द ही अनशन समाप्त कर सकते हैं हार्दिक पटेल

आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जल्द ही अपना अनशन समाप्त कर सकते हैं। शनिवार को उनके अनशन का 15वां दिन था। शनिवार को लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, डीएमके नेता ए.राजा ने अस्पताल में हार्दिक से मुलाकात की और उनके लिए समर्थन जताया।
सरकार के रुख को देखते हुए खबरें आ रही हैं कि वे एक-दो दिन में अपना अनशन समाप्त कर सकते हैं। तबीयत बिगड़ने की वजह से एक दिन पहले ही पटेल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में हार्दिक ने शरद यादव के हाथ से पानी पिया लेकिन उन्होंने अपनी भूख हड़ताल जारी रखी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शरद यादव की तरफ से भी ऐसी ही सलाह उनको दी गई है।

सरकार की फीकी प्रतिक्रिया
गुजरात सरकार की ओर से पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के अल्टीमेटम पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने के बाद 25 वर्षीय हार्दिक पटेल ने गुरुवार शाम से पानी लेना बंद कर दिया था।

मुलाकात के बाद यादव ने कहा कि उन्होंने हार्दिक से खाना खाने को कहा। शरद यादव के अनुसार ‘‘इस लड़ाई के लिए उन्हें ताकत की जरूरत है, इसलिए उन्हें भोजन और पानी लेना शुरू कर देना चाहिए।’’

Advertisement

मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें सलाह दी गई है कि अपने स्वास्थ्य को देखते हुए वे भूख हड़ताल त्याग दें। हार्दिक के अनुसार केंद्र और राज्यों में भाजपा सरकार के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें फिट रहना है।
हार्दिक पटेल पाटीदार समुदाय को नौकरियों में आरक्षण को लेकर अनशन कर रहे हैं। गुरुवार को हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि यदि मैं मर भी जाऊंगा, तो भी बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अनशन के लिए कोई अनुमति न मिलने के कारण वे 25 अगस्त से अपने घर पर ही अनशन कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हार्दिक पटेल, गुजरात, पाटीदार, पाटीदार आदोलन, शरद यादव
OUTLOOK 09 September, 2018
Advertisement